कांटी के राजस्व कर्मचारी अशाेक कुमार सिंह के चैनपुर स्थित आवास पर बुधवार की सुबह 10 बजे निगरानी ब्यूरो की छापेमारी की कार्रवाई पूरी हाे गई। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे डीएसपी मनाेज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छापेमारी में घर से 5 लाख कैश, करीब 8 लाख रुपए के गहने, 12 बैंक खाते, जमीन के 14 निबंधित कागजात मिले। इनके खिलाफ अवैध ढंग से 78.58 लाख रुपए आय से अधिक अर्जित करने का मामला है।

बताया कि रात में एक कमरा व अलमीरा नहीं खुला था। सुबह में जांच की गई तो 5 लाख रुपए कैश व कुछ गहने मिले। निगरानी की छानबीन में स्पष्ट हुआ है कि 17 दिसंबर 1987 से अगस्त 2020 तक अशाेक कुमार सिंह की कुल आय 69 लाख 68 हजार 700 रुपए है। जबकि प्रारंभिक जांच में इनकी संपत्ति 1 कराेड़ 48 लाख 27 हजार 575 रुपए आंकी गई है। इस तरह राजस्व कर्मचारी पर 78.58 लाख रुपए अवैध कमाई से अर्जित करने का आराेप है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Total income from job 69.68 lakhs, recovered assets 1.48 crores, 5 lakhs cash was also received

Post a Comment