नगर थाना क्षेत्र के अगरवा में छत ढलाई के दौरान करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं 6 मजदूर झुलस गए। सभी झुलसे लाेगाें का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इसमें एक की स्थिति गंभीर है।
बताया जाता है कि अगरवा में किसी रमेश ठाकुर के छत ढलाई का कार्य 10 मजदूर कर रहे थे। छत ढलाई का कार्य खत्म होने के बाद सभी मजदूर वहां लगे गारा को ऊपर ले जाने वाली मशीन को वहां से हटा रहे थे।

इसी दौरान बगल के मकान में गए सर्विस वायर से मशीन रगड़ के कारण बिजली का वायर नंगा होकर मशीन के संपर्क में आने से मशीन में करंट आ गया। इसके संपर्क में सभी मजदूर आ गए। इस बीच दो मजदूर एक घर की दीवार व मशीन के बीच में फंस गए।

इसके कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृत मरीजों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुलरिया बरनवा घाट का बच्चा यादव व चिरैया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर खाप निवासी बागड़ पासवान शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो

Post a Comment