डाकबंगला परिसर परैया में रविवार को बहुजन समाजवादी पार्टी की बैठक हुई। पार्टी के गुरुआ विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में भागीदारी का आह्वान किया।

देश के अखंड व अक्षुण संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए सभी ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया, साथ ही देश की एकता व अखंडता के लिए उनके समपर्ण भावना को याद कर उन्हें नमन किया।

वर्तमान में किसानों की समस्या को लेकर चिंता जताई। किसान व मजदूर वर्ग की दयनीय स्थिति पर सभी ने खेद व्यक्त किया। कृषि प्रधान देश में किसानों के लिए सरकारी तंत्र की व्यवस्था को लापरवाही के लिए दोषी बताया गया। मौके पर कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार अकेला, परैया प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार दास, कमलेश यादव, सुरेंद्र यादव, इंद्रदेव पासवान, अनुज यादव, जितेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSP meeting taking Baba Saheb's Parinirvan in Dakbangala campus

Post a Comment