अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी से शनिवार की दोपहर दो दिनों से लापता युवती का शव बरामद किया गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने युवती का शव बरामद किया। मृतिका की पहचान हरपुर लाहौरी निवासी आलोक सिंह की बेटी आकांक्षी कुमारी के रूप में की गई। बताया गया कि शुक्रवार को पिता आलोक ने अहियापुर थाने में बेटी के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
सुबह नदी में डूबने की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद एनडीआरएफ व गोताखोराें की मदद से शव नदी से निकाला गया। लोगों ने बताया, थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इधर, अहियापुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया, शव परिजनों को सौंपा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment