गौरीचक थाना क्षेत्र के छटूचक के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रविवार की देर शाम की है। गौरीचक थाना पुलिस बिजुबीघा गांव में शराब को लेकर छापेमारी अभियान में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को कुछ ग्रामीणों ने छटूचक के समीप एक सुनसान जगह पर शव होने की सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची। शव एक युवक का था। उसके सिर के आगे और पीछे के भाग से खून बह रहा था। मौके पर आधी शराब की बोतल, नमकीन के पैकेट और पानी के बोतल बिखरे पड़े थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल पर शराब की पार्टी चल रही थी। पुलिस शव को लेकर थाने चली आई। बाद में उसकी पहचान कोली गांव निवासी अभिषेक कुमार( 25 वर्ष) के रूप में हुई।
गौरीचक थाना के एसएचओ लालमुनि दुबे ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अबतक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। संभवतः हत्या गोली मार कर या लोहे की रॉड से वार कर किया गया है।
घटना रविवार की देर रात में हुई, पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतक अभिषेक कुमार कोली का रहने वाला था। वह पेशे से इलेक्ट्रिक मैकेनिक था। वह गौरीचक बाजार स्थित एक दुकान में काम करता था। ज्यादातर वह डिश एंटीना की सेटिंग करता था। उसके परिजनों ने हत्या में किसी को आरोपित नहीं किया है। वह किसके साथ घटनास्थल पर पहुंचा, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर सभी सामान के साथ दो डिस्पोजल ग्लास मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा मृतक का कोई करीबी रहा होगा। तभी तो दोनों ने पुलिस से बचने के लिए सुनसान जगह पर शराब की पार्टी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mechanic shot dead during liquor party in Gaurichak

Post a Comment