महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित अनवारा पुल के समीप तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने पिस्टल के बल पर रामपुर काशी निवासी मो. सोहैब की बाइक लूट ली। इस बाबत पीड़ित ने मनियारी थाने में अज्ञात छह लाेगाें के खिलाफ थाने में शिकायत की है।
उन्होंने बताया कि वे अपने चचेरे भाई का इलाज कराकर घर लौट रहे थे, तभी अनवारा पुल के समीप पीछे से ओवरटेक कर तीन बाइक सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर बाइक लूट ली और मनियारी की तरफ फरार हाे गए। विदित हाे कि एक माह पूर्व भी अनवारा पुल के पास अपराधियों ने चौकीदार जैद की हत्या कर दी थी।
मनियारी पुलिस की निष्क्रियता से आए दिन अनवारा समेत अन्य जगहों पर सक्रिय हो रहे हैं। यह अपराधियों के लिये सेफजोन बन गया है। थानाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बाइक लूट की सूचना मिली है। आवेदन के आलोक में हर बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment