कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने इस बार सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला पर रोक लगा दी है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि इस बार मेला का आयोजन नहीं होगा। संभवत: यह पहली बार होगा जब सोनपुर में मेला का आयोजन नहीं होगा।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला का उद्घाटन होता रहा है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। राज्य सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर भी लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन को कहा गया है कि लोगों को जागरूक किया जाए कि वे नदीं घाटों पर स्नान के लिए न जाएं। कोरोना से बचाव के मद्देनजर शादी-विवाह में भी 100 लोगों की सीमा तय की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment