बीते कई माह से नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान तथा मुख्य पार्षद के बीच जारी द्वंद में एक ओर जहां नगर पंचायत क्षेत्र का विकास कार्य प्रभावित है, वहीं इसका दंश सफाई कर्मियों को भी भुगतना पड़ रहा है। सफाईकर्मियों की मजदूरी का भुगतान माह सितंबर से नहीं किया गया है। जिससे दुर्गा पूजा के बाद अब दीपावली व छठ पर्व भी फीकी होने की संभावना है। इसको लेकर सफाई कर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
करीब एक माह पूर्व सफाई कर्मियों ने पर्व के मद्देनजर दैनिक मजदूरी भुगतान का गुहार लगाई थी। लेकिन कार्यपालक ने वित्तीय पावर पर रोक लगाए जाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया। दिलचस्प बात यह है कि कार्यपालक व मुख्य पार्षद दोनों पक्षों द्वारा सफाईकर्मी के पक्ष में होने का दावा किया जा रहा है,लेकिन दैनिक मजदूरी भुगतान के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की जा सकी है।
पार्षदों ने सफाईकर्मियों के समर्थन में कार्यपालक को लिखा पत्र : इधर सत्ता पक्ष सहित नगर के कुल नौ पार्षदों ने सफाई कर्मियों के लंबित दैनिक मजदूरी का अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
पूर्व मुख्य पार्षद सरिता साहू, पार्षद नीरज नवीन, सिधेश आर्य, प्रवीण कुमार, सुबोध सहनी, अशोक राय, बेबी केशरी, संगीता राय, पिंकी कुमारी द्वारा कार्यपालक को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ सन्निकट है। जिससे साफ सफाई की प्रधानता है। किन्तु यह खेद का विषय है कि सफाई कर्मियों की दैनिक मजदूरी का भुगतान बीते सितंबर माह से ही बकाया है।
सफाईकर्मियों ने दी आन्दोलन की चेतावनी : दैनिक मजदूरी का भुगतान नहीं होने से नाराज सफाई कर्मियों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष पंकज ठाकुर,संयोजक राजकुमार राउत, सचिव रंजीत मल्लिक ने कहा है कि सफाई कर्मियों के मजदूरी का भुगतान नहीं होने से अब वे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। खासकर घर परिवार वालों के लिए दवा भी उपलब्ध कराने में अक्षम साबित हो रहे हैं। अविलंब बकाया मजदूरी भुगतान का रास्ता नहीं निकाला गया तो वे लोग साफ सफाई के साथ साथ नप कार्यालय के काम को भी ठप कर देंगे।
मुख्य पार्षद ने कहा- हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे हैं कार्यपालक
बखरी नगर पंचायत की स्वच्छता एवं नगर कर्मियों का पारिश्रमिक भुगतान हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। अभी गबन सहित सरकारी राजस्व के दुरूपयोग के मामलों को लेकर नगर पार्षदों ने विशेष बैठक कर कार्यपालक पदाधिकारी के सभी वित्तीय शक्तियों पर रोक लगा दी थी। जिससे सफाई मजदूरों का भुगतान लंबित रहा है। भुगतान हेतु सशक्त और सामान्य बोर्ड के बैठक आयोजन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को अनेक पत्र देकर निर्देशित किए जा चुके हैं परन्तु नगर कार्यपालक द्वारा बैठक आयोजन टाला जाता रहा है।
सफाई कर्मी हड़ताल पर भी गए थे परन्तु कार्यपालक अपने हठधर्मी और निरंकुश स्वेच्छाचारी आचरण से बाज नही आ रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी व विभागीय पदाधिकारी को इनके निरंकुश मनमाने कार्यशैली के संबंध में संज्ञान लेने को लिखा गया है। इधर नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके फोन से संपर्क स्थापित नहीं हो सका।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment