वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट-वन, सत्र 2019-22 एवं स्नातक पार्ट- थ्री 2017-20 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया है। अब 25 नवंबर तक परीक्षा फार्म भरा जाएगा। पहले परीक्षा फार्म भरने की तिथि 12 नवंबर था।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवर इमाम ने बताया कि विद्यार्थी निर्धारित तिथि के भीतर बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते है। इधर, परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित किए जाने से कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है। जानकारों ने बताया कि परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाना विश्वविद्यालय की मजबूरी हो गई है। इसके पीछे कारण है पेंडिंग रिजल्ट। आज पेंडिंग रिजल्ट की वजह से भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिले के लगभग 10 हजार विद्यार्थी रिजल्ट के लिए भटक रहे है। इन विद्यार्थियों का रिजल्ट क्लियर नहीं होने की वजह से विश्वविद्यालय प्रबंधन स्नातक पार्ट थ्री के परीक्षा की तिथि भी घोषित नहीं कर पा रहा है। परीक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में साफ निर्देश दिया गया है कि स्नातक पार्ट वन एवं टू क्लियर होने वाले विद्यार्थियों का ही परीक्षा फार्म भराया जाए। गौरतलब हो कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के स्नातक पार्ट टू सत्र 2017-20 के छात्र-छात्राओं के परिणाम में करीब छह महीने बाद भी सुधार नहीं हो सका है। स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट का भी हाल कुछ इसी तरह का है। स्नातक पार्ट वन की परीक्षा जनवरी माह में ही हुई थी। इसके बावजूद अब तक भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिले के कई ऐसे विद्यार्थी है जो रिजल्ट से वंचित है। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी हेल्प नंबर पर भी विद्यार्थियों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। विद्यार्थियों की ऐसी शिकायत है कि विश्वविद्यालय द्वारा सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए हेल्प नंबर जारी किया गया है। त्रुटिपूर्ण और पेंडिंग रिजल्ट सुधार को लेकर विद्यार्थी लगातार कॉलेज और विश्वविद्यालय कैंपस का चक्कर लगा रहे है। स्थिति यह है कि त्रुटिपूर्ण रिजल्ट सुधार नहीं होने के कारण पार्ट थर्ड के परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हो रही है। बार-बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि ही बढ़ाई जा रही है। वहीं, स्नातक पार्ट वन सत्र 2019-22 का परीक्षा फार्म ऑनलाइन 25 नवंबर तक भरा जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विद्यार्थी गेट-वे के जरिए भी पेमेंट कर सकते है। परीक्षा फार्म भरने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेजों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। विद्यार्थी घर बैठे ही परीक्षा फार्म भर सकते है।
इन्हें भी मिली राहत : 10 नवंबर तक होगा दसवीं सूची में चयनित अभ्यार्थियों का स्नातक पार्ट वन में नामांकन
स्नातक पार्ट वन-सत्र, 2020-23 में ऑनलाइन नामांकन के लिए दसवीं सूची में चयनित अभ्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दसवीं सूची में चयनित अभ्यार्थियों के लिए नामांकन लेने की तिथि को बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी 10 नवंबर तक ऑनलाइन नामांकन ले सकते है। पहले विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में दसवीं के तहत 8 नवंबर रविवार तक नामांकन होना था। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी समय सीमा के भीतर अपना नामांकन करा ले। समय गुजर जाने के बाद उनको दुबारा मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 70,500 अभ्यार्थियों का अब तक विभिन्न कॉलेजों में नामांकन हो चुका है। यह नामांकन औपबंधिक तौर पर लिया जा रहा है। विद्यार्थियों द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट की जांच करने के बाद ही उनका नामांकन पूर्ण माना जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment