बैरगाछी ओपी क्षेत्र के मझुआ में अवैध संबंध के शक पर पति ने पत्नी की गला दबा हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बकरा नदी किनारे फेंककर उसे पुआल से ढक दिया।

हत्या के दूसरे दिन मृतका रिजवाना के परिजन पति अब्दुल की तलाश करते हुए उसे अररिया में दबोचा और उसे बैरगाछी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि पत्नी की गला दबाकर हत्या की है।

उककी निशानदेही पर पुलिस बकरा नदी किनारे पुआल के नीचे से शव को बरामद कर लिया।

परिजनों ने हत्यारे पति को पकड़ किया पुलिस के हवाले

पीड़ित पिता ने जब अपने दामाद के परिजनों से अपनी बेटी और दामाद के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि अब्दुल शनिवार की रात के 12 बजे से गायब है।

पिता को संदेह हुआ तो वह कुछ लोगों के साथ बैरगाछी थाना पहुंचे। तभी सूचना मिली कि पति अररिया में किसी यतीम खाना के पास घूम रहा है। कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Murder of pregnant wife, case of Araria, husband escaped after hiding body

Post a Comment