जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजाें की संख्या में बढ़ने लगी है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जिले में कोरोना मरीजाें के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई। सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को कम जांच होने के बावजूद ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। मुजफ्फरपुर जिले में रविवार की जांच में जहां महज 12 लोग और सोमवार को 30 लोगों में कोरोना संक्रमण पाए गए थे। वहीं, मंगलवार को 33 लोग काेराेना संक्रमित पाए गए। सोमवार को जिले के 5709 लोगों के जांच में 30 संक्रमित मिले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Number of corona patients once again started increasing in the district, 33 new infected were found

Post a Comment