रविवार को कमलदह पोखरा पर जिला के संजीवनी डाटा ऑपरेटरों द्वारा एक बैठक की गई बैठक में मुख्य मुद्दा उनके लंबित भुगतान पर चर्चा किया गया। डाटा ऑपरेटरों की माने तो 8 माह भुगतान नहीं होने के कारण वह भूखमरी के कगार पर आ गए हैं जिसको लेकर कभी जिला स्वास्थ समिति के सिविल सर्जन, डीपीएम से कहते हैं तो कभी राज्य सेवा समिति द्वारा चयनित एजेंसी को भुगतान के लिए बोला जाता है बावजूद इसके इन ऑपरेटरों का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है हालांकि आउट सोर्स होने के कारण इनसे काम तो 24×7 लिया जाता है लेकिन भुगतान के नाम पर इनको बस टाइम ही दिया जाता है बोलने पर अधिकारी द्वारा यही बोला जाता है कि बस भुगतान आज कल में हो जाएगा।

ज्ञात हो कि जनवरी से ही इन लोगों का भुगतान नहीं हो सका था काफी हो-हल्ला के बाद एक एक महीना करके बीच में काफी गैपिंग के बाद पैसा कट के आया पर इससे अधिकारियों को क्या मतलब भुगतान के संबंध में बताते चलेगी पुरानी एजेंसी द्वारा शोषण किए जाने के बाद अब नई एजेंसी द्वारा 20 सितंबर से अब तक का भुगतान नहीं हो सका है ऐसे में डाटा ऑपरेटरों के सामने कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा जिसको लेकर अब डाटा ऑपरेटर द्वारा बैठक कर इस पर चर्चा किया गया तथा यह निर्णय लिया गया कि भूखे मरने से अच्छा है हम लोग आंदोलन करें मौके पर अरविंद कुमार, नितिन कुमार राय, धर्मेंद्र पाठक, रवि रंजन पाठक, नगेंद्र पाठक, सोनू कुमार सहित हनी डाटा ऑपरेटर भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Data operators meet on pending salary payment, strategy created for agitation

Post a Comment