शहर के खटाल संचालकों को अपने मवेशियों का गिनती कर 10 जनवरी तक स्वच्छता शाखा (नगर निगम) में रिपोर्ट देनी हाेगी। इस संबंध में बुधवार को नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने आदेश जारी कर सभी अंचल निरीक्षकों को हिदायत दी। गलत संख्या बताने पर निगम खटाल संचालकों पर जुर्माना ठोकेगा। नगर आयुक्त का कहना है, रिपोर्ट जमा करने के बाद निगम के कर्मचारी खटाल पहुंचकर उनके द्वारा दी गई संख्या का मिलान करेंगे।
पशु गणना की संख्या में कमी या ज्यादा मिलने पर यह माना जाएगा की पशु को सड़क पर छोड़ा गया है। आपके द्वारा दी गई जानकारी सही नहीं है। ऐसी स्थिति में एक हजार 5 सौ रुपए प्रति मवेशी जुर्माना किया जाएगा। वहीं, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करना गैर कानूनी है। सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त रखें। मालूम हो कि निगम आवारा पशुओं की धर-पकड़ के लिए काऊ कैचर की खरीदारी कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment