कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच शनिवार की देर रात एसडीएम आरती डीएसपी सागर कुमार ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। इस दौरान फुटपाथ के किनारे सो रहे लोगों, रिक्शा चालकों और असहाय लोगों को एसडीएम आरती ने खुद से कंबल दिया।
इस दौरान एसडीओ आरती ने बताया कि ठंड के दौरान किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुये सरकार के दिशा-निर्देश पर कंबल का वितरण किया गया है। कंबल मिलते ही जरूरतमंदों ने राहत की सांस ली। एसडीएम ने कहा कि कड़ाके की ठंड में घर में ही रहे, जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले। उन्होंने बताया कि प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मौके पर थानाध्यक्ष अभय कुमार भी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment