बिहपुर प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर सोमवार को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि कर्मचारी प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में पैसे की मांग करते हैं।
बिना पैसा दिए यहां काम नहीं होता है। हंगामा शुरू होने पर आरटीपीएस कर्मियों ने काउंटर बंद कर अपनी जान बचाई।
छात्रों ने बताया कि आवेदन जमा करने के एवज में कर्मचारी कुछ आवेदकों से पीछे वाली खिड़की से पैसे ले रहे थे। हम सुबह से कतार में खड़े हैं, लेकिन हमारा आवेदन नहीं लिया जा रहा है। हंगामे की जानकारी पर सीओ बलिराम प्रसाद काउंटर पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
इसके बाद आरटीपीएस काउंटर पर काम शुरू हुआ। सीओ ने कहा कि पैसे लेने का आरोप निराधाधार है। सर्वर डाउन रहने के कारण प्रमाण-पत्र बनाने में दिक्कत हो रही है।
सुल्तानगंज सीओ ने कर्मियों की लापरवाही पर लगाई फटकार
आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों पर नियम विरुद्ध काम करने की शिकायत पर सीओ शम्भु शरण राय ने उन्हें फटकार लगाई। काउंटर पर प्रमाण पत्र नहीं मिलने से छात्रों और कर्मियों के बीच नोंक-झोंक हुई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment