![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/08/66_1610057629.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/08/66_1610057629.jpg)
जिले के प्रत्येक पैक्स को हर दिन 10 मीट्रिक टन धान की खरीदारी करनी है। इस लक्ष्य के अनुरूप पंचायत और प्रखंड का लक्ष्य तैयार किया जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिदिन धान और चावल जमा होने की मॉनिटरिंग करने और विस्तृत प्रतिवेदन लेकर ही बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि 9 से 11 जनवरी तक सभी पंचायतों में किसानों का सर्वेक्षण संबंधी विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान के तहत सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक पंचायत में घर-घर भ्रमण कर किसानों से समन्वय स्थापित करेंगे। धान विक्री करने के इच्छुक किसानों का नाम, पता, धान की मात्रा संबंधी रिपोर्ट तैयार कर प्रखंड को देंगे।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा कि गुरुवार को 570 किसानों से 3864.041 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गयी है। अबतक 7342 किसानों से 52256.875 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है।
अबतक किसानों को 63 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। अबतक 279 लाट चावल यानी 7803 मीट्रिक जमा किया गया है। इस मौके पर खाद्य निगम जिला प्रबंधक राज्य प्रवीण कुमार दीपक, केंद्रीय सहकारिता बैंक प्रबंध निदेशक लवली भी थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment