हबीबपुर निवासी एक फल व्यवसायी से लूट की साजिश को भागलपुर पुलिस ने मंगलवार को विफल कर दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने उल्टा पुल के पास से हथियार-गोली के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में सरफराज, इंग्लिश चिचरौन, अकबरनर, आफताब आलम, रेसालाबाग, शाहजंगी, इफ्तेखार उर्फ शेखु, चमेलीचक, हबीबपुर और पिंटू मिश्रा उर्फ अमित कुमार, नुरपूर राजपूत टोला, मधुसूदनपुर शामिल हैं। प्रेसवार्ता में नई एसएसपी निताशा गुड़िया ने आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का पूर्व से क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है
उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार अपराधी फल व्यवसायी से कैश लुटने वाले थे। व्यवसायी हबीबपुर से पैसे लेकर कोतवाली इलाके के बैंक में पैसा जमा करने जाने वाले थे। इसी दौरान उल्टा पुल से लेकर हबीबपुर के बीच लूटपाट करना था। लेकिन नई एसएसपी इसकी गुप्त सूचना मिल गई तो उन्होंने फौरन सिटी एएसपी पूरन झा के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी को भेजा।

टीम में कोतवाली इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार, जोगसर थानेदार अजय कुमार अजनबी, बबरगंज थानेदार पवन कुमार, टेक्निकल सेल व चीता दल के जवान शामिल थे। टीम ने उल्टा पुल के पास से छापेमारी कर हथियार के साथ पहले दो अपराधियों की गिरफ्तार किया। फिर उन दोनों की निशानदेही पर बाकी के दो अपराधी पकड़े गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लूटपाट की साजिश रचने में गिरफ्तार आरोपियों के साथ एसएसपी निताशा।

Post a Comment