शराब तस्कराें ने ट्रक पर फाेम लादकर हरियाणा से शराब की बड़ी खेप नदी थाना के जेठुली गांव में रेलवे ट्रैक के पास मंगवाई थी। 50 लाख की 553 कार्टन शराब काे नाव से राघाेपुरा दियारा से लेकर आसपास इलाकाें में बने गाेदाम में रखना था। इस बीच साेमवार की देर रात मध निषेध विभाग और पटना पुलिस काे इसकी सूचना मिल गई।

उसके बाद फतुहा एसडीपीओ राजेश मांझी के नेतृत्व में नदी थाना, फतुहा थाना, दीदारगंज थानेदार व मध निषेध की टीम ने छापेमारी की। पुलिस काे आता देख वहां पर माैजूद शराब माफियाओं से जुड़े असमाजिक तत्वाें ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

इसके बावजूद पुलिस पीछे नहीं हटी और ट्रक काे जब्त कर लिया। ट्रक का चालक व खलासी पहले ही फरार हाे गए थे। पुलिस ने माैके से तीन लग्जरी कार जब्त की। इन्हीं कार से शराब गंगा नदी के किनारे ले जाई जानी थी। फिर वहां से नाव पर लादकर गंगा पार करा दिया जाता।
पटना जिले में इस साल पहली बार शराब की बड़ी खेप जब्त की गई। गिरफ्तार तीन धंधेबाजाें में मिथुन कुमार, उसका बहनाेई राजू कुमार और एक कार का चालक रजनीश कुमार शामिल हैं। मिथुन हाजीपुर का रहने वाला है, जबकि राजू राघाेपुर के चंद्रपुरा गांव का। वहीं रजनीश राघाेपुर के जगदीशपुर का रहने वाला है। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तराखंड का है। ट्रक पर लदी शराब हरियाणा की है।
कई तस्करों ने मिलकर मंगवाई थी विदेशी शराब
जिन 3 लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया, उन्हाेंने पूछताछ में बताया कि कई शराब तस्कराें ने मिलकर इतनी बड़ी खेप मंगवाई थी। शराब कहां-कहां सप्लाई की जानी है, किस तरह शराब की डिलेवरी की जानी थी, यह सब तस्कराें के पास था। जिन्हें शराब देनी थी, उनमें कुछ ने भुगतान भी कर दिया था। हरियाणा से लेकर पटना, फतुहा, नदी थाना इलाके से लेकर राघाेपुरा ओर पास के दियारा इलाके में शराब माफियाओं का एक बड़ा नेक्सस है। दियारा में शराब गाेदाम बना है।
गिरफ्तार लाेगाें के खंगाले जा रहे माेबाइल के सीडीआर
शराब की इतनी बड़ी खेप जब्त करने के बाद पुलिस की टीम अब ट्रक के चालक, खलासी से लेकर गिरफ्तार तीन लाेगाें के माेबाइल का सीडीआर खंगालने में जुटी है। सबाें के माेबाइल नंबर का सीडीआर निकालने के लिए दिया गया है। इससे यह पता चल जाएगा कि काैन-काैन बड़े शराब माफिया हैं। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस इस गिराेह के पूरे नेटवर्क काे खंगालने में जुटी है।

कार में शराब लाद सोनपुर जा रहा तस्कर पकड़ाया
पटना|दीघा थाने की पुलिस ने एक शराब तस्कर को जेपी सेतु से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई सोमवार की देर रात को की। शाहपुर थाना इलाके का रहने वाला संतोष कार और आठ कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब की कीमत एक लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस देर रात जेपी सेतु पर वाहन जांच कर रही थी। इसी बीच जेपी सेतु की तरफ एक कार आती हुई दिखी। पुलिस को देख कार चालक ने कार की गति धीमी कर ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटना जिले में इस साल पहली बार शराब की बड़ी खेप पकड़ाई।

Post a Comment