जंक्शन से कोलकाता जाने वाली तिरहुत एक्सप्रेस बुधवार काे समय से खुलने पर यात्रियाें के परिजनाें ने चेन पुलिंग कर राेका। इससे जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। दरअसल, प्लेटफॉर्म-4 पर ट्रेन लगी थी। यात्रियों काे उनके परिजन छोड़ने के लिए ट्रेन के अंदर गए थे। कुछ यात्री बाहर सामान ले रहे थे।

इस बीच लोको पायलट को सिग्नल मिला ताे ट्रेन खाेल दी। बोगी में मौजूद यात्रियों के परिजनाें में उतरने के लिए अफरातफरी मच गई। इस बीच स्लीपर बोगी में चेन पुलिंग की गई। इसके बाद परिजन उतरे। फिर ट्रेन काेलकाता रवाना हुई।

काेहरे के कारण बुधवार काे 5 ट्रेनें रहीं रद्द

कोहरे को लेकर बुधवार को जंक्शन से खुलने व गुजरने वाली 5 ट्रेनें रद्द रहीं। इससे यात्रियाें परेशानी हुई। हालांकि, इन ट्रेनाें के रद्द हाेने की अधिसूचना रेलवे ने पहले ही जारी कर दी थी। रद्द ट्रेनाें में मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट, सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, जयनगर-अमृतसर स्पेशल, लिच्छवी व जननायक एक्सप्रेस है। रद्द ट्रेनों की जानकारी नहीं मिलने पर जंक्शन पहुुंचे यात्रियाें स्टेशन मास्टर कार्यालय में भी ट्रेनों की जानकारी ली। यात्रियों ने कहा, ट्रेन रद्द की जानकारी नहीं मिली थी, इसलिए वह जंक्शन पहुंचे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment