एनएच- 28 पर कोल्ड स्टोर चौक के पास रविवार शाम काे तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रही रतवारा निवासी 62 साल की सुनैना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक लेकर चालक भाग निकला। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए एनएच-28 को जाम कर दिया। नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल की। इस दौरान राहगीरों से जाम लगाए लाेगाें की बकझक भी हुई।

सूचना मिलने पर सदर थाने दारोगा हरेराम पासवान और जमादार विजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मुआवजे के आश्वासन पर लोग शांत हुए। तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष संजीव सिंह निराला ने कहा कि मृतिका के परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सुनैना के पुत्र सुशील कुमार ने बताया कि उनकी मां शाम में सड़क पार कर रही थी। तभी सामने से एक युवक ने तेज रफ्तार से बाइक से टक्कर मारकर भाग निकला। जब तक मां काे लोग अस्पताल ले जाते। उनकी माैके पर ही माैत हाे गई।

प्रभात नगर से ट्रैक्टर चाेरी
सदर थाना के प्रभात नगर निवासी सुनील कुमार के दरवाजे से चाेर ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। इस संबंध में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस छानबीन करने में जुटी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
62-year-old woman beaten by bike racket, accident in raw pucca, NH jam for compensation

Post a Comment