नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सह राज्य के चारों स्मार्ट सिटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दो माह में राज्य के सभी चारों स्मार्ट सिटी के अंदर 70 फीसदी कार्य शुरू करने का लक्ष्य तय किया है। वहीं चार माह में स्मार्ट सिटी के 100 फीसदी कार्य मूर्त रूप में दिखायी देने की बात कही है।
पटना स्मार्ट सिटी में दस दिनों के अंदर सीईओ (मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी) के पद पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। पिछले तीन दिनों के अंदर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ओर मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठकों में आनंद किशोर ने अधिकारियों को दो माह के अंदर 70 फीसदी काम शुरू करने का निर्देश दिया है।
गुरुवार को सचिवालय में नगर विकास एवं आवास विभाग के सभागार में मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक हुई जिसमें आनंद किशोर ने अधिकारियों को छह माह के अंदर मुजफ्फरपुर को 94 वें रैंक से टॉप 50 स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने का लक्ष्य तय कर काम करने को कहा।
मुजफ्फरपुर के लिए अन्य निर्देश
- इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के भवन का वर्क आर्डर इसी सप्ताह
- मल्टीलेवल कार पार्किंग और स्मार्ट पार्किंग के साथ शॉप मार्ट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू
- पब्लिक बाइसाइकिल शेयरिंग का टेंडर अगले सप्ताह
- स्पोर्ट्स स्टेडियम और डिजिटल लाइब्रेरी, महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रेजेंटेशन
- एबीडी क्षेत्र के सभी चौक-चौराहे बनेंगे सुंदर एवं स्मार्ट, एबीडी एरिया का विस्तार
- बैरिया बस स्टैंड को विकसित किया जाएगा, सिकंदरपुर तालाब में आकर्षक लेजर शो एवं लाइट व साउंड शो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment