डुमरिया के छामड़ाघुटु गांव से 28 दिस़बर को शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की को डुमरिया थाने के पुलिस ने जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तेरेंगा से बरामद कर लिया है। आरोपी युवक गुड़ाबांदा के माछभंडार गांव का रामू सबर ऊर्फ भोतड़ो है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम भेज दिया है। आरोपी युवक का डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पुलिस द्वारा कोविड जांच कराया गया।
युवक के उम्र का सही आकलन नहीं लगा पाने के कारण चिकित्सक ने उसे भी एमजीएम रेफर कर दिया है। प्रभारी चिकित्सक डॉ दूर्गा चरण मुर्मू ने बताया कि कार्डियोलॉजिस्ट के द्वारा सही उम्र का पता लगाया जा सकता है। 3 जनवरी को लड़की के पिता ने डुमरिया थाना मे आरोपी युवक के विरुद्ध अपनी बेटी को शादी के नीयत से अपहरण करने कि नामजद प्रथमिकी दर्ज करायी थी। इस मामले मे डुमरिया पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों को बरामद कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment