बीते 4 जनवरी से जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन के साथ हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई वहीं जिला न्यायालय परिसर में लोग इससे बेखबर हैं। प्रथम गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है वह भी दोपहर तक लेकिन अंदर के दूसरे गेट से भी घुसकर लोग सुनवाई में भाग ले रहे हैं। जंजीर लगा यह गेट आधा से भी कम खुला रहता है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग सबसे पहले वही खत्म हो जाता है। अन्यत्र तो दूर इजलास के आगे खड़ी भीड़ भी इसका पालन नहीं कर रही है ।
इजलास में भी अधिवक्ता इसी स्थिति में बैठे हैं। मास्क भी एकाध प्रतिशत ही उपयोग कर रहे हैं। शुरूआत में सख्ती थी। बिना मास्क के घुम रहे व्यक्तियों को आरक्षियों द्वारा परिसर से तुरंत बाहर जाने का आदेश दिया जा रहा था। पर अब ध्यान नहीं है। जबकि जिला जज डा. रमेश चन्द्र द्विवेदी तथा सचिव सह एसीजेएम आदित्य पाण्डे ने खुद इसकी अपील की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment