जीरो माइल से आगे एनएच पर शनिवार की शाम ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हाे गई। इस घटना से गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर काफी देर तक हंगामा किया। मौके पर पहुंची अगमकुआं एवं ट्रैफिक थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया।
एक दवा कंपनी का प्रतिनिधि भागवतनगर निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार देर शाम एक दुकान में मेडिसिन सप्लाई के सिलसिले में गया था। वहां से घर लौट रहा था। इसी दाैरान तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। राकेश काफी दूर जाकर गिरा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसके पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान हुई।
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल से कुछ दूर पर पुलिस ने शव को आनन- फानन में उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भीड़ और सड़क पर अफरा-तफरी के बीच ट्रक चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा। इस बात से नाराज हुए लोग सड़क पर उतर आए और एनएच को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा था।
घटनास्थल पर अन्य थानों की पुलिस मोबाइल पहुंचने के बाद भीड़ और भड़क गई। पुलिस एवं पब्लिक के बीच तीखी झड़प हुई। लोगों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही से ट्रक चालक भागने में सफल हुआ है। इधर एनएच जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई।
एनएच की दोनों ही लेन पर आवागमन प्रभावित हो गया। मौके पर अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुमार वीरेंद्र पहुंचे। सड़क पर उतरे लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया। इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ। ट्रैफिक थाना पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment