बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार आवास दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन मौरा झरकाहा पंचायत सरकार भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया। शिविर में लाभार्थियों द्वारा योजना लाभ हेतु आवश्यक कागजात जमा किया गया। इस माध्यम से लाभार्थियों को आवास निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त, तृतीय किस्त भुगतान के लिए आवेदन प्राप्त कर उसकी पावती भी दी गयी। वहीं आवास सहायक वैजनाथ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक बुधवार को आवास दिवस शिविर का आयोजन सभी पंचायतों में किया जाएगा। मौके पर पंचायत सेवक चन्द्रकिशोर सिंह, बबलू मुखिया, नन्देलाल यादव, लालू राम, दिलीप कुमार आदि थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment