बरारी वाटर वर्क्स तक पीपली धाम के पास बनाए गए चैनल से मटमैला पानी ही तालाब में जमा हाे रहा है। हालत यह है कि इंटेकवेल से तालाब तक आते-आते पानी में झाग बन रहा है। उसे साफ करने के लिए ज्यादा चूना और ब्लीचिंग पाउडर देना पड़ रहा है। तीन पाली में दो-दो मजदूर लगाए गए हैं। इसके बावजूद 14 एमएलडी पानी की तालाब में जमा हो रहा है। ऐसे में सफाई के बाद शहर की एक लाख आबादी की जरूरत 12 एमएलडी की बजाय 9 एमएलडी पानी ही मिल रहा है।

जलकल शाखा के इंजीनियर कृष्णा प्रसाद ने बताया, साेमवार काे पीपली धाम का जायजा लिया है। तीनों मोटर चल रहे थे। पानी में झाग आ रहे हैं। इसी माह निगम को पानी का लेवल मेंटेन रखने के लिए तैयारी करनी थी। ऐन वक्त पर नगर आयुक्त के तबादले से यह टल गया। अब नए अफसर के आने पर ही नई योजना बनेगी। उप-नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया, पानी का स्तर कम हो रहा है। यह चिंता का विषय है। हम लोग सीनियर अफसर से सलाह लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वाटर वर्क्स के तालाब जमा हो रहा ज्यादा झाग।

Post a Comment