आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाईवे पर शुक्रवार की सुबह से गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया। इस हाईवे को एलिवेटेड सड़क के माध्यम से जेपी सेतु और गंगा पाथवे से जोड़ने का कार्य चल रहा है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उत्तर बिहार से विधानसभा, सचिवालय, पटना जंक्शन के साथ दक्षिण पटना पहुंचने में जाम का समाना नहीं करना पड़ेगा।

एलिवेटेड सड़क का दीघा की ओर से अप्रोच रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ दूरी तक एफसीआई की जमीन पर निर्माण कार्य होना है। इस जमीन को लेने की प्रक्रिया चल रही है। जमीन मिलने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू होगा। बीएसआरडीसी के अधिकारियों के मुताबिक जमीन मिलने के बाद तीन-चार महीने के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

अभी आर ब्लॉक से दीघा तक पहुंचने के बाद अशोक राजपथ से दीघा थाना होते जेपी सेतु पहुंचना पड़ता है। दीघा में सब्जी मंडी होने से लोगों को जाम के कारण परेशानी होती है। एलिवेटेड सड़क का निर्माण होने के बाद सीधा फायदा मिलेगा। जेपी सेतु पर पहुंचने में अधिकतम 15 मिनट का समय लगेगा।

इन माेहल्लों को सीधा फायदा
सिक्स लेन हाईवे का निर्माण कार्य पूरा होने से पुनाईचक, एसकेपुरी, शिवपुरी, महेशनगर, न्यू पाटलिपुत्र, इंद्रपुरी, राजीवनगर, दीघा आदि इलाके के लोगों को सीधा फायदा मिला है। इन मोहल्लों को जाम से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
हाईवे को आर-पार करने के लिए तीन फ्लाईओवर
आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाईवे को आर-पार होने के लिए सर्विस रोड के माध्यम से तीन फ्लाईओवर के नीचे जाना होगा। इसमें बेली रोड, शिवपुर और राजीवनगर शामिल है। हाईवे का स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा है। वहीं, सर्विस रोड का स्पीड 30 किमी प्रतिघंटा है। दोनों तरफ ग्रीन जोन है। इसके साथ ही फुटपाथ है। इस पर आम लोग पैदल चलने के साथ सुबह-सुबह टहल सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vehicles started raiding on R Block-Digha highway, JP will also be connected with Setu and Ganga Pathway

Post a Comment