आवंटन में देरी होने व प्रखण्ड के 113 डीलरों में से मात्र 43 डीलरों को ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मद का नवम्बर माह का अनाज मिलने के कारण सभी लाभुकों के बीच वितरण नहीं किए जाने की शिकायत मिल रही है। स्थानीय गोदाम मैनेजर संताेष कुमार के अनुसार, प्रखण्ड के सभी 113 डीलरों को नवम्बर माह का फ्री वाला चना वितरित करने के लिए दिया जा चुका है, जबकि अनाज मात्र 43 डीलरों को ही अभी तक मिला है।
नगर पंचायत के सभी 12 डीलर, पकड़ी बसारत पंचायत के 6 डीलर, विशुनपुर पट्टी पंचायत के 5 डीलर, सरैया पंचायत के 5 डीलर, राजेपुर पंचायत के 6 डीलर, गौड़ा पंचायत के 5 डीलर एवं हलीमपुर पंचायत के 4 डीलर को नवम्बर माह का फ्री वाला अनाज मिला है, लेकिन अधिकांश लाभुकों की शिकायत है कि डीलर दिसम्बर 20 एवं जनवरी 21 के अनाज (एक साथ दो माह का) पैसा लेकर दे रहे हैं, लेकिन फ्री वाला नवम्बर माह का बकाया अनाज एवं चना नहीं मिल रहा है।
मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा है कि इसकी लिखित शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में करें। प्रमुख हाजरा खातून ने कहा है कि डीलर दिसम्बर एवं जनवरी माह के अनाज के साथ नवम्बर माह का फ्री वाला अनाज भी वितरित करें।
बोचहां विधायक का हुआ अभिनंदन
नारायणपुर अनंत एफसीआई गोदाम परिसर में एफसीआई सर्विस यूनियन के द्वारा बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान का अभिनंदन समारोह किया गया। माैके पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकान्त शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव उमेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शहवाज आदि थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment