बलिया प्रखंड परिसर स्थित अंबेडकर पार्क में रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई। वहींं उपस्थित अतिथियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इंद्रदेव राम एवं मंच संचालन सुनील कुमार ने किया। इस दौरान कई गणमान्य लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान बलिया अनुमंडल क्षेत्र के 100 गरीब महिला एवं पुरुषों के बीच अंबेडकर मिशन समिति बलिया की ओर से कंबल वितरण किया गया। साथ ही गरीब मेघावी छात्रों के बीच पुस्तकें भी वितरण किया गया। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, बलिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद मो. जावेद अख्तर, राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन, अंबेडकर मिशन के कोषाध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार सह राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वच्छ समाज बौद्धिक संस्थान उत्तर प्रदेश के डॉ जगदीश प्रसाद रावत, उपाध्यक्ष राजेश कुमार बाल्मीकि, महासचिव करण दास, पीएमसीएच पटना के डॉ संजय बाल्मीकि, अंबेडकरवादी बंगाल के भोला हेला, दिलीप हेला, मनोज तुर्कल, एमएलसी उम्मीदवार शिक्षक निर्वाचन के रामदेव राय, प्रखंड प्रमुख कुंदन यादव, रूप नारायण पासवान, डॉ पुरातन गांधी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी खगड़िया सुजीत रावत, भंते बुद्ध प्रकाश, भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर कुमार सहित कई गणमान्य शामिल थे।

अंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव अंबेडकर के 63 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ballia News - distribution of blanket and book among 30 students among one hundred poor women men on parinirvan day

Post a Comment