भागलपुर | राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत साेमवार काे कार्यशाला का अायाेजन भीखनपुर राेड स्थित हाेटल में हुअा। इस दाैरान सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने प्रखंडाें से अाए हेल्थ मैनेजराें व कर्मियाें से कहा कि शहरी क्षेत्र में शिशु मृत्यु दर में 40 प्रतिशत कमी लाना है। 2017 तक प्रति हजार 20 बच्चाें की माैत का रिकाॅर्ड विभाग के पास है। स्वास्थ्य सुविधाअाें के लिए शहर में अाठ पीएचसी बनाए गए हैं। यहां सहयाेग करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियाें काे भी 18 बिन्दुअाें पर कार्य में सुझाव के लिए शामिल िकया गया है। क्षेत्रीय अपर निदेशक डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी शहरी पीएचसी में फस्ट एड के सभी उपकरण व दवाअाें की व्यवस्था तीन दिन के अंदर करें। शहरी क्षेत्र के सभी अाशा कार्यकर्ताअाें काे कम्यूनिटी बेस्ड असेसमेंट चेकलिस्ट भी तैयार करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment