भागलपुर | पशुपालक विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। गव्य विकास योजना के तहत पशुपालकों को अनुदान दिया जाएगा। 500 लाभुक ने आवेदन किया है उनकी जांच हो रही है। जिले को 158 यूनिट का लक्ष्य मिला हुआ है। एक यूनिट में दो गाय होंगी। योजना का लाभ देने को लाभुकों को जिला गव्य विकास विभाग बुलाया जा रहा है। अफसरों का दावा है कि पारदर्शिता के साथ लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाएगा। यही वजह है कि आवेदनों की जांच को टीम गठित की गई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले के लिए अलग-अलग श्रेणियों में लक्ष्य निर्धारित है। दो मवेशी के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 131 और अनुसूचित जाति के लिए 23 लक्ष्य निर्धारित है।

दुग्ध उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अनुदान राशि

डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गव्य विकास योजना के तहत 50 से 75 प्रतिशत तक सरकार अनुदान दे रही है। योजना के तहत 2, 4, 6 और 10 दुधारू पशुओं के लिए अलग-अलग श्रेणियों में अनुदान की व्यवस्था है। सामान्य जाति के लाभुक को 50 जबकि अनुसूचित जाति के लोगों को 75 %अनुदान मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment