गुरुवार की शाम जिप सदस्य शगुफ्ता अज़ीम व अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू ने 7 लाख 48 हजार चार सौ रुपये की लागत से हड़िया पंचायत में बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। क्षेत्र संख्या 18 के बारा कामत चिस्तीपुर हड़िया वार्ड-12 में कलीमउद्दीन के दरवाजे से मस्जिद होकर तैयब की घर की ओर जाने वाली सड़क की कुल लंबाई 450 फहट है। मुखिया प्रतिनिधि वारिस आलम और सरपंच प्रतिनिधि अफरोज आलम ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को काफी लाभ पहुंचेगा। बारिश के दिनों में लोगों को मस्जिद जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। शिलान्यास के उपरांत पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा से मेरे करीब रहा है। इस क्षेत्र को मैं अपने घर की तरह समझती हूं और यहां के लोग मेरे परिवार के जैसे हैं। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए हम डीएम से मांग करते हैं की ग्रामीण इलाकों में भी जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा जाए। जिप अध्यक्ष ने कहा यह सड़क पंचम राज्य आयोग से बन रही है। शिलान्यास कार्यक्रम में तौहीद आलम, तय्यब आलम, अखलाख आलम, कलीम उद्दीन, शोहराब आलम, साबिर आलम, नौशाद आलम, कलाम, हसनैन, मंजूर आलम, शाहबाज़ मुन्ना, डीएन सिंह, मुजाहिद आलम के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment