कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे लीग मैच में सोमवार को मैच मां मुंडेश्वरी सी सी और जुपिटर सी सी के बीच खेला गया। घने कोहरे के वजह से मैच 40 ओवरों से घटाकर 35 ओवरों का कर दिया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जुपिटर सी सी 33 ओवरों में मात्र 122 रनों पर सिमट गई। जुपिटर के तरफ से बल्लेबाजी में आशुतोष ने 35 रन तथा नीरज ने 27 रन बनाए। वहीं मां मुंडेश्वरी सी सी की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए आदित्य और रौशन ने 3-3 विकेट चटकाए। जवाबी पारी में खेलने उतरी मां मुंडेश्वरी सी सी के बल्लेबाजों ने मात्र 19.4 ओवरों में ही 9 विकेट से जीत हासिल कर लिया। मां मुंडेश्वरी सी सी की ओर से सलमान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 52 रन बनाए तथा राहुल ने 35 रन बनाकर उनका साथ दिया।मैन ऑफ द मैच आदित्य को जिला संयोजक अजय सिंह द्वारा दिया गया। मैच में अंपायरिंग प्रिंस सिंह और भानु पटेल ने तथा स्कोरिंग मनीष सिंह और सौरभ ने किया। इस दौरान मैदान में संजय श्रीवास्तव, कारू, एनाक रॉय दास, प्रीतेश प्रताप, विकास पटेल, विकास सिंह, तनवीर, दिलीप पटेल समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। मंगलवार को मैच विनर क्रिकेट क्लब और मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब के बीच खेल जाएगा।

खिलाड़ी को सम्मानित करते अतिथि।

प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में बक्सर ने गुलजारबाग को हराया

भभुआ |
सोमवार को अखलासपुर प्रीमियर लीग का तीसरा मैच उदासी देवी अखलासपुर खेल ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें बक्सर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 146 रन बनाया। गुलजारबाग की टीम 147 रन के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरी। जिसमें अपना सभी विकेट खोकर 18.4 ओवर में 126 रन ही बना पाई। उधर, बक्सर की टीम के सामर्थ सिंह ने 36 बॉल पर सर्वाधिक 70 रन अपने टीम के लिए योगदान दिया। जिसमें 8 चौके और 5 छक्के भी बनाए। मैन ऑफ द मैच अमित कुमार को दिया गया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भूतपूर्व क्रिकेटर चंद्रशेखर द्वारा भेंट किया गया। मंगलवार का मैच टारगेट अकेडमी मुगलसराय और स्पोर्टस एलेवन भभुआ के बीच खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhabhua News - maa mundeshwari cc defeated jupiter by 9 wickets

Post a Comment