हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएस 55 को 4 घंटे तक जाम रखा, हालांकि मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजवेंदु प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन उनके समझाने के बाद भी भीड़ समझने को तैयार नहीं थी। लोग वारदात स्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने और मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम के कारण बेगूसराय-रोसरा पथ एसएस 55 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिस कारण यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 4 घंटे के बाद सदर बीडीओ अभिजीत चौधरी और सीओ उत्पल हिमवान ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक दिया। इसके अलावे मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी 3 हजार रुपये नगद दिए गए। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों का हाल रो रो कर बुरा है। ग्रामीणों ने बताया कि फल बेचकर अपने परिवार के बच्चों का भरण पोषण मृतक महिला अपने पति के साथ जन्नतुम खातून करती थी।तब लोगों ने जाम हटाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment