आस्था वेलफेयर सोसायटी द्वारा रामदीरी गांव में आयोजित सामाजिकता पर प्रहार कार्यक्रम के तहत तीन दिनों से जारी कार्यक्रम शुक्रवार की रात समाप्त हो गया। इस तीन दिन में कलाकारों ने सामजिक सरोकार से जुड़े कई तरह के नाटक की प्रस्तुति दी। जिसके माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता और पॉलीथीन के प्रयोग के दुष्प्रभावों के अलावे अन्य जागरूकता से संबंधित नाटक का मंचन किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत आस्था की बाल टीम ने अपने नाट्य प्रस्तुति से दर्शकों को यह संदेश दिया कि पॉलीथीन का प्रयोग कितना हानिकारक और स्वच्छता कितना हितकारी है। सामाजिक सरोकार पर प्रहार कार्यक्रम के माध्यम से नाटक दो से चार में रवि रंजन उर्फ पंकज कुमार के निर्देशन में कलाकार परर्णित, प्रीतम, नितिन, चंदा, चंदन, अश्वनी, प्रियांशु गौतम आदि ने अपनी सशक्त भूमिका से बसों का मन मोह लिया। मालूम हो कि 25 दिसम्बर तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी पूजन करते हुए आस्था ने अपना कार्यक्रम शुरू किया था। जिसके बाद 26 और 27 दिसम्बर को बच्चों ने अलग-अलग तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसके माध्यम से बच्चों ने कई तरह के संदेश दिए। इस अवसर पर जिला पार्षद बलराम सिंह, व त्रिलोकी सेवा संस्थान के सभी व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम में बाल मन को मद्देनजर रखते हुए 25 दिसम्बर को क्रिसमस ट्री का पूजन भी किया गया व 26 को ग्रामीणों के बीच अपनी प्रस्तुति की। जिसमें केदार सिंह महात्मा, प्रभात कुमार मुखिया, उप मुखिया कुमार संदीप व ग्रामीण शामिल थे। साथ ही 27 दिसम्बर को समापन करते हुए आस्था ने सामाजिक सरोकार पर प्रहार का कार्यक्रम का समापन किया। उक्त मौके पर एस एनएनआर कॉलेज चमथा के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, विश्वरंजन सिंह राजू, पूर्व मेयर संजय कुमार, अरूण शांडिल्य, अमिय कश्यप, प्रफुल्ल मिश्रा सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment