डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित बूढी़ गंडक नदी के किनारे मंगलवार की देर शाम शौच करने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान मोहनपुर निवासी मेशो तांती के 32 वर्षीय पुत्र रामजतन तांती के रूप में कराई गई है। शव मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रामजतन तांती मंगलवार की देर शाम मोहनपुर स्थित गंडक नदी के सोहागी घाट पुल के समीप शौच करने गया था। शौच कर पानी छूने के दौरान उसके पैर फिसल जाने से वह नदी के गहरे पानी में चला गया। जिससे वह नदी के पानी लापता हो गया। देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद सोहागी घाट पुल चौक के पास दुकानदारों ने बताया कि देर शाम मृतक शौच करने नदी किनारे गया था। परिजनों ने देर रात तक नदी किनारे काफी खोजबीन की रात होने कारण पुनः बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद नदी से शव को खोजकर बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष एवं सीओ को भी दी गई। शव मिलने के बाद डंडारी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगुसराय भेज दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment