बारसोई पीएचसी द्वारा संचालित टीकाकरण में पिछले हफ्ते डेढ़ माह की बच्ची की मौत की जांच के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. अनन्या विश्वास ने पीड़ित परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से हर बिन्दु पर पूछताछ करते हुए रिपोर्ट को उच्च स्तरीय पदाधिकारी को सौंपने की बात कही। शिकायतकर्ता ने प्रतिरक्षण के दौरान कार्ड बनाने के बनाम पर अवैध राशि लेने का भी आरोप लगाया था जिसकी जांच स्वास्थ विभाग की टीम ने किया। बता दें कि 5 दिन पूर्व टीकाकरण शिविर में टीका लगाने के बाद पप्पू मलिक के डेढ़ माह की बेटी मेहर मलिक की मौत हो गयी थी। जिसको लेकर परिजनों ने पीएचसी बारसोई कार्यालय के समक्ष हो हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया था और एक लिखित आवेदन देकर उक्त घटना दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत पत्र में पीएचसी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में एनएम के द्वारा कार्ड बनाने के नाम पर अवैध उगाही का मामला भी अंकित था। जिसको लेकर कटिहार स्वास्थ विभाग की टीम ने भी बारी-बारी से बिंदुवार जांच किया। कटिहार से आए दोनों डॉक्टरों की टीम ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि विभागीय जांच उपरांत दोषी व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق