मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी छत्तीसगढ़ में सीअारपीएफ जवान के रूप में कार्यरत मिथिलेश कुमार से अपराधियाें ने घर बनाने के एवज में एक लाख की रंगदारी मांगी है। इस संबंध में जवान ने जगदीशपुर बाइपास ओपी में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में जवान ने इस बात का उल्लेख किया है कि 25 दिसंबर काे वे दिन के 11 बजे अपनी जमीन पर मकान बनवा रहे थे। तभी अानंद साह व विकास साह पिस्टल लेकर अा धमके। दाेनाें जगदीशपुर बाइपास ओपी क्षेत्र के तीनपुलिया के रहने वाले हैं। दाेनाें ने गाली गलाैज कर मारपीट की और धमकाया कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मार दिया जाएगा। रंगदारी से मना करने पर अानंद साह ने मेरे सिर में पिस्टल सटा दिया और जबरन पाॅकेट से 50 हजार रुपए निकाल लिया। धमकाया कि जाे करना है कराे, पुलिस दाराेगा से हम डरने वाले नहीं है। जाते-जाते दाेनाें ने दहशत पैदा करने के लिए गोली भी चलाई। जगदीशपुर थानेदार संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि जगदीशपुर थाने में रंगदारी का केस दर्ज कर लिया गया है। वे और बाइपास अाेपी प्रभारी सुनील कुमार झा मिलकर मामले की जांच की है। दाेनाें अाराेपियाें का पुराना अापराधिक इतिहास है। छापेमारी की जा रही है। दाेनाें घर छाेड़कर फरार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment