मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रितेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इनमें शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से लेकर शिक्षकों ने भाग लिया। 19 जनवरी को प्रखंड क्षेत्रों में बनने वाली 17 किलोमीटर की मानव श्रृंखला की तैयारी की रूपरेखा तैयार की गई। इनमें रूट संख्या 12 में जयंतीपुर से लेकर घनश्यामपुर प्रखंड के सिसौनी मोर तक 12 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। रूट संख्या 18 में ताड़डीह प्रखंड के हरिहरपुर से अलीनगर चौक तक 5 किलोमीटर के लिए कुल 85 कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। इसमें सेक्टर व कोऑर्डिनेटर के बीच श्रृंखला को सफल बनाने के लिए समन्वय स्थापित करने के लिए की बात कही गई है। वहीं 28 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक मानव श्रृंखला का निर्माण को लेकर वातावरण तैयार करने को कहा गया है। जिसका प्रत्येक दिन फोटो भी खींचकर ग्रुप में डालने के लिए सभी से कहा गया है। ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों से गुजरने वाले लाइनों के लिए वहां के स्थानीय नागरिकों से भी संपर्क कर उस दिन इस श्रृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। बैठक में 15 कोऑर्डिनेटर व 2 सेक्टर अनुपस्थित थे। जिससे स्पष्टीकरण पूछा गया है। प्रखंड क्षेत्रों में मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर कला जत्था का टीम भी प्रखंड के सभी पंचायतों में घूम कर अभिनय के माध्यम से लोगों से भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिस विद्यालयों में कला जत्था पहुंचेगा। वहां के प्रधानाध्यापक को उस समय अनिवार्य रूप से रहने को कहा गया। अगली बैठक जीविका व पीडीएस विक्रेता के साथ भी करने की बात बीडीओ ने बताया। मौके पर सीओ राजीव रंजन, सीडीपीओ आरती कुमारी, रेनू कुमारी, सविता कुमारी, प्रफुल्ल कुमार झा, पवन मिश्र, देव कृष्ण यादव, अमर कुमार चौधरी, अनिल सिंह, रिजवान आलम, जहूर मेहंदी आदि मौजूद थे।

अलीनगर में मानव शृंखला की तैयारी को लेकर बैठक में भाग लेते शिक्षक।

प्रशासनिक सरगर्मी बढ़ी

मानव शृंखला की तैयारी को लेकर बैठक आज

भास्कर न्यूज| सिंहवाड़ा

जल जीवन हरियाली, बाल विवाह रोकथाम व दहेज उन्मूलन को लेकर आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रंृखला के सफल क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों के अलावा पंचायत सचिव, संकुल समन्वयक, जविप्र विक्रेता, ग्राम कचहरी सचिव, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार, रोजगार सेवक, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका, एएनएम, विकास मित्र के अलावा सभी प्राइवेट स्कूल एवं कोचिंग संचालक को बैठक में बुलाया गया है। बीडीओ ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जोनल पदाधिकारी करेंगे। इसको लेकर सभी संबंधित लोगों को सूचना दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alinagar News - instructions to do photography for preparation of human chain

Post a Comment