दैनिक भास्कर के बुकिंग काउंटराें पर शनिवार को भी पाठकों की भीड़ उमड़ी। बुकिंग के साथ स्क्रैच कूपन में बेडशीट, किचन बास्केट, कैशरोल, गैस लाइटर, कंटेनर, टब, मग, लंच बॉक्स अादि उपहार मिलने पर पाठक खुश दिखे। इसके साथ ही जिन पाठकों ने 2019-20 के लिए बुकिंग कराई थी, उन्हें द्वितीय उपहार दिया जा रहा है। उपहार वितरण के सभी छह चरण समाप्त हो चुके हैं। लेकिन पाठकों की डिमांड पर कुछ जगहाें पर दोबारा काउंटर लगाया जा रहा है। पाठक 22 से 24 दिसंबर तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बोरिंग कैनाल रोड, हनुमान नगर, सगुना मोड़, पटना सिटी, बेली रोड, गोरिया मठ, न्यू मार्केट, नाला रोड, खगौल, दल्लूचक, दानापुर, जक्कनपुर, राजीवनगर, कुर्जी, जानीपुर, अनीसाबाद, पश्चिम दरवाजा, मुन्नाचक, संदलपुर, संजय नगर, कुम्हरार, गांधी मैदान में उपहार ले सकते हैं। साथ ही वर्ष 2020-21 के लिए बुकिंग करा सकते हैं।

बुकिंग कराने पर कई फायदे

अखबार की बुकिंग कराने पर हाथो हाथ आकर्षक इंसुलेटेड बोतल दी जा रही है। परिवार के दो लोगों के लिए 1.50 लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। एक विज्ञापन वाउचर भी दिया जा रहा है, जिससे निर्धारित साइज में साल भर में कभी भी विज्ञापन प्रकाशित करवा सकते हैं। एक स्क्रैच कूपन दिया जा रहा है, जिससे निकलने वाला आकर्षक उपहार हाथाे हाथ दिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment