बलिया में एनआरसी एवं नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिया नगर पंचायत क्षेत्र में पदयात्रा निकाल लोगों को इस कानून से किसी भी तरह की क्षति नहीं होने को लेकर जागरुक किया। साहेबपुर कमाल विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई उक्त पदयात्रा नगर पंचायत के वार्ड 24 स्थित मध्य विद्यालय लखमिनियां से निकलकर लखमिनियां बाजार, बलिया बाजार, पटेल चौक के रास्ते स्टेशन रोड होते लखमिनियां रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचा जहां सभा में तब्दील हो गई। पदयात्रा में शामिल हजारों लोग सीएए एवं एनआरसी के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे थे। पदयात्रा में शामिल भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता अपने हाथों में बैनर पोस्टर ले उक्त कानून से किसी भी तरह का नुकसान किसी भी समुदाय वर्ग के लोगों को नहीं होने की भी बात कह रहे थे। सभा स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया एनआरसी एवं नागरिकता संशोधन बिल भारत के किसी भी समुदाय के लोगों के लिए किसी भी तरह की क्षति नहीं पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सरकार देश के लोगों के हित के लिए ही इस बिल को लाई है। सभा को पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, जिला महामंत्री राजेश कुमार अंबष्ट, पार्टी नेत्री डा. इंदु मिश्रा, नगर अध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ मुन्ना आदि ने भी एनआरसी एवं नागरिकता कानून बिल पर अपने-अपने विचार प्रकट किए। भाजपा द्वारा आयोजित इस पदयात्रा को लेकर व्यापक रूप से प्रशासनिक तैयारियां सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न चौक-चौराहों पर की गई थी। पदयात्रा को देखते हुए लखमिनियां बाजार, नई मस्जिद चौक के समीप, बलिया बाजार मस्जिद के पास तथा लखमिनियां स्टेशन चौक पर पुलिस बल एवं पदाधिकारियों की विशेष रूप से तैनाती की गई थी।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एनआरसी व सीएए के समर्थन में पदयात्रा करते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ballia News - bjp pulls out march in support of caa and narsi bill in ballia and mansurchak

Post a Comment