किसानों को खेती के लिए निर्बाध रूप से बिजली मिले इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों का दौरा खेतों तक जारी है। किसानी कार्यों को सरलता प्रदान करने व कृषि के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को धरातलीय रूप देने के लिए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने स्वयं अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में किसानों के खेतों में पहुंच कृषि कनेक्शन का जायजा लिया। इस दौरान कृषि पटवन के लिए लगाए गए मीटरों आदि का निरीक्षण कर विद्युत अधिकारी ने किसानों से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। वहीं किसानों को सस्ते दर पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु निशुल्क विद्युत कनेक्शन लेने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। इस दौरान औरैया, भवानीपुर बरवा आदि पंचायतों के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर विद्युत अधिकारियों के द्वारा नल जल व कृषि कनेक्शन का निरीक्षण भी किया गया। साथ ही कृषि फीडर के कार्यों को गति देने में जुटे संबंधित कार्य एजेंसियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके बाद स्थानीय पॉवर सब स्टेशन पहुंच निरीक्षणोपरांत जेई नीरज कुमार को कार्यपालक अभियंता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दी गई। साथ ही क्षेत्र में राजस्व वसूली को लेकर भी सख्ती बरतने व विद्युत विपत्रों का नियमित वितरण की बात कही गई है। मौके पर विद्युत विभाग की टीम में राजस्व अधिकारी शक्ति पांडये, विद्युत एसडीओ मधुकर वनमाली, डिवीजन मैनेजर अभिषेक कुमार पांडये, जेई नीरज कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे।

निरीक्षण करते विद्युत विभाग के अधिकारी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Adapur News - officers of the electricity department reached the fields to take stock of the agricultural connection

Post a Comment