

भास्कर न्यूज |आदापुर
प्रखंड की गम्हरिया कला पंचायत की मुखिया संगीता देवी के पति श्लोक यादव ने शुक्रवार को सड़क पर बह रहे नाले के पानी को निकलवा दिया। पंचायत के बेलहिया गांव से छौडादानो प्रखंड के पैठानपट्टी गांव को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर कुछ लोगों द्वारा मिट्टी डाल कर पानी अवरुद्ध कर दिया गया था। जिसके कारण लगभग दो सौ फीट तक एक से डेढ़ फीट जलजमाव हो गया था। जिसके कारण अगर बगल में भारी मात्रा में कीचड़ हो जाने से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गयी थी। जिसको लेकर उप प्रमुख धन सुन्दर यादव, सरपंच पति लालाबाबू यादव व मुखिया संगीता देवी सहित अन्य लोगों ने अंचलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक आवेदन देकर सड़क की सफाई व अतिक्रमित सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment