सौरबाजार | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को 19 जनवरी से 23 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए सीएचसी प्रभारी डा. प्रियरंजन भास्कर की अध्यक्षता में प्रखंड के 29 सुपरवाइजरों के साथ बैठक की गई। डब्ल्यूएचओ के समन्यवक प्रवीण कुमार ने सभी सुपरवाइजर को कहा कि पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान में आप लोगों की काफी भागीदारी रहती है। 19 से 23 जनवरी तक चलने वाले अभियान को सभी कर्मी निष्ठापूर्वक काम करें। ताकि एक भी बच्चा न छूटे। उन्होंने कहा कि प्रखंड में कुल 84 टीम घर-घर जाकर काम करती है। 13 टीम ट्रांजिट टीम होती है जो चौक-चौराहे पर कैंप लगाकर काम करती है। अभियान में लगभग 66 आंगनवाड़ी सेविका, 78 आशा कर्मी व 18 एएनएम आगामी पल्स पोलियो अभियान में कार्य करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment