प्रखंड के मनपौर गांव स्थित आरके मिशन स्कूल के प्रांगण में रविवार को बेनीपट्टी अनुमंडल स्तरीय प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवानंद झा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मधुबनी हुलास राम आदि ने किया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि निजी विद्यालय शैक्षणिक गुणवत्ता का वाहक है। निजी स्कूल को छात्रों की सुरक्षा पर अधिकाधिक ध्यान देना चाहिए। बच्चों की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है। शिक्षा का व्यवसायीकरण न हो इसका ख्याल भी रखना चाहिए। मिथिला को संस्कृति को कभी मिटने न दें, चूंकि यह धरती कालिदास, विद्यापति, अयाची मिश्र आदि विभूतियों की धरती है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवानंद झा एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी हुलास राम ने कहा कि निजी स्कूल शिक्षा जगत की रीढ़ है, निजी विद्यालय को बच्चों के शैक्षणिक विकास का मुख्य केंद्र माना जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख निजी स्कूल जगाते रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्मदेव यादव एवं गुड्डू सिंह ने कहा कि नए साल 2020 में सभी निजी स्कूल का दसवीं तक का अपग्रेडेशन पुस्वीकृति अवधि का विस्तार, सभी निजी विद्यालय का निबंधन और बीपीएल के छात्रों के बीच राशि के भुगतान का लक्ष्य रखा गया है। सम्मेलन को किशोर कुमार, कामिनी मिश्रा, दिलीप कुमार झा, दिलीप कुमार यादव, संजीव कुमार झा, पशुपति कुमार पारस, धनंजय यादव, प्रियरंजन सिंह, श्रवण महतो, जगदीप कुमार यादव, मनोज कुमार, रामबाबू लाल दास, अंकित सिंह, सरोज कुमार, राधामोहन ठाकुर, मुकेश कुमार, जिबेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, मनीष आचार्य आदि ने संबोधित किया।
डीएसपी को सम्मानित करते आयोजक।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीएसपी को सम्मानित करते आयोजक।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment