अल्लामा इकबाल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर व शहर के मोगल कुआं निवासी डॉ. जितेन्द्र कुमार को पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है। कॉलेज के शिक्षकों ने कहा कि एक अल्पसंख्यक कॉलेज के प्रोफेसर को पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का पद मिलना अपने आप में एक गर्व की बात है। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 28 कॉलेज आते हैं जिनमें अल्लामा इकबाल कॉलेज सहित 3 अल्पसंख्यक कॉलेज शामिल हैं।
कॉलेज के संस्थापक सह सेक्रेटरी शाह जावेदी ने कहा की यह अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े संस्थाओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन है कि पहली बार किसी अल्पसंख्यक कॉलेज का एक एसोसिएट प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार नियुक्ति किया गया है। सोगरा वक्फ स्टेट के मोतवल्ली सय्यद शरफ़, अल्लामा इकबाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोईद करीम, प्रोफेसर सच्चिदानंद, एकाउंटेंट मो. इम्तियाज, मो मोनव्वर,अलीशाह क्लब के अध्यक्ष एस.एम.इसलामुल हक उर्फ मो. अरसद जेन आदि ने श्री कुमार को बधाई दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment