भीड़ हिंसा को लेकर अरेराज प्रखंड के नवसृजित विद्यालय नया टोला जीतवारपुर व टैग नवसृजित विद्यालय गुरहां बिनटोली में छात्र व शिक्षकों ने भीड़ हिंसा के खिलाफ शपथ ली। प्रभारी प्रधानाध्यापक हृदया कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भीड़ का हिस्सा किसी परिस्थिति में नहीं बनने का संकल्प लिया। भीड़ हिंसा के खिलाफ बोलते हुए सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने कहा कि किसी भी स्थिति में वह ना भीड़ का हिस्सा बनेंगे और ना ही कहीं पर भीड़ हिंसा होने देंगे। प्रभारी प्रधानाध्यापक हृदया कुमार ने कहा कि भीड़ हिंसा के प्रति समाज में जागरूकता बहुत ही जरूरी है। जिससे सामाजिक गतिविधियां खराब ना हो। समाज में जानकारी के अभाव में किसी प्रकार की अफवाह के फेरे मेंं लोग फंस जाते हैं भीड़ के साथ हो लेते हैं। जोे किसी प्रकार से जायज नहीं है। इसके लिए समाज के सभी लोगों को आगे आकर भीड़ हिंसा का विरोध करना होगा। हिंसक घटनाओं के प्रति सामाजिक एकता का परिचय देते हुए इसे रोकना होगा। तभी सामाजिक विकास और समाज मे शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था कायम रखना संभव है। उन्होंने कहा कि आए दिन यह जानकारी मिलती है कि कहीं ना कहीं जाने अनजाने में भीड़ ने बिना जाने सुने किसी निर्दोष व्यक्ति को निशाना बना लिया तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसकी मौत तक हो जा रही है। यह कानूनन अपराध है। हमें किसी भी परिस्थिति में कानून अपने हाथ में नहीं लेना है और न किसी को लेने देना है। कहीं भी अगर अफवाह की स्थिति बनती है तो सबसे पहले उसकी सत्यता की जांच करना चाहिए। उस अफवाह की सूचना हमें अपने नजदीकी पुलिस पदाधिकारी या गणमान्य लोगों को देने की आवश्यकता है। जिससे ऐसी घटनाओं पर विराम लग सके। वही भीड़ हिंसा के खिलाफ दैनिक भास्कर के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने सराहना की। उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर इस मुहिम के कारण समाज में जागरूकता फैल रही है। जिसकी वजह से भीड़ हिंसा में कमी आई है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, नित्यानंद तिवारी, रेणु कुमारी, कुमारी शीला देवी, रसोइया सलमा खातून, जुलेखा खातून, बुधिया देवी सहित सभी छात्र व छात्राएं उपस्थित थी ।

दिन पंचायत शामिल लोग

59 दिन 620 1,94,680

60वां 08 1650

61वां 07 2000

62वां 06 1500

63वां 08 2050

64वां 08 2300

65वां 07 1600

66वां 07 1000

प्राथमिक विद्यालय नया टोला जीतवारपुर में शपथ लेते छात्र-छात्राएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Areraj News - 39it is necessary to bring awareness in the society about mob violence39
Areraj News - 39it is necessary to bring awareness in the society about mob violence39

Post a Comment