गोविंदगंज | ठंड के मौसम में मनुष्य के साथ-साथ मवेशियों का भी ध्यान रखना आवश्यक है। इनकी अनदेखी करने पर परेशानी बढ़ सकती है। उक्त जानकारी देते हुए अरेराज पशु भ्रमणशील चिकित्सक अवधेश कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में मवेशी के पास अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए। चट्टी से मवेशी को ढके और बासी भोजन नहीं दें। क्योंकि बासी भोजन खाने से मवेशी बीमार हो सकते हैं। उन्हें खाना के साथ-साथ मीठा और कैल्शियम, मिनरल भी खिलाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment