एनआरसी-कैब के विरोध में अररिया बंद कराने हजारों लोग सड़कों पर उतरे। वाम दलों के भारत बंद के आह्वान के समर्थन में एनआरसी-कैब विरोधी संयुक्त मोर्चा, जाप, एआईवाईएफ समेत तमाम विपक्षी दल सड़कों पर उतरे। खासकर अररिया शहर में बंद का असर दिखा। आधे से अधिक दुकानें बंद रही। इसके अलावा अररिया के रजोखर में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। जोकीहाट में विरोध करने 10 हजार लोग सड़क पर उतरे। नरपतगंज, फारबिसगंज, रानीगंज में एनआरसी कैब विरोधी संयुक्त मोर्चा, जाप, एवाईएएफ के अलावा सभी वाम दलों के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते जगह-जगह जाम किया। कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने पीएम व गृह मंत्री का पुतला जलाया। इस दौरान चांदनी चौक पर प्रदर्शनकारी गृहमंत्री के विरोध नारे लगाते रहे। आंदोलन कर रहे लोगों ने जीरोमाइल, बस स्टैंड, चांदनी चौक सहित कई जगह पर लोगों ने प्रदर्शन किया और चांदनी चौक पर सभा हुई। आंदोलनकारियों ने चांदनी चौक पर मोदी चाय बनाई। एआईवाईएफ के अभिषेक कुमार ने कहा कि रोजगार नहीं है। इसलिए चाय बना कर नौजवानों के बीच मोदी जी का संदेश फैला रहे हैं। लोगों का कहना था कि बेरोजगारी चरम पर है, अशिक्षा, गरीबी, कुपोषण की मार लोग झेल रहे हैं।

शहर में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते युवा।

जाप, वामदलों, एवाईएएफ, विरोधी मोर्चा समेत अन्य संगठनों ने किया आंदोलन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Araria News - half of the shops closed vandalism made by making tea

Post a Comment