विधायक भावना झा ने रविवार को बेहटा बेनीपट्टी गांव में नवनिर्मित पक्की सड़क का उद्घाटन किया। विधायक ने ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत 50, 39,370 लाख रुपए की लागत से 0.700 किलोमीटर में स्टेट हाइवे 52 सड़क के छोटे यादव के घर से पूर्वी टोल बेहटा बेनीपट्टी के उदीत नारायण झा के घर तक नवनिर्मित पक्की सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक भावना झा ने कहा कि बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के एक भी गांव को सड़क की सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। जिन गांवों में अब तक सड़क की सुविधा मयस्सर नहीं थी, उन गांवों में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क के बगैर किसी भी गांव के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। सड़क किसी भी गांव के विकास की बुनियाद होती है। मौके पर बेनीपट्टी प्रखंड के कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बैद्यनाथ झा, पंचायत समिति सदस्य आनंद कुमार झा, मिहिर कुमार झा, जगमोहन झा, सुंदर मिश्र, महादेव झा, तंत्रनाथ झा, गोपाल झा, विजय चौधरी, दीपक झा मंटू, डॉ. श्याम झा, सुधीर झा, नारायण, मिंटू झा, अमोल झा, लक्ष्मण, नित्यानंद, पवन झा, राजू झा, आरइओ के एसडीओ गणपति झा, शिवकुमार झा आदि मौजूद थे।
सड़क का उद्घाटन करती विधायक भावना झा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सड़क का उद्घाटन करती विधायक भावना झा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق